एक बीयर बार में बीयर से भरे एक मग में एक मक्खी गिर जाने पर...
ब्रिटिश नागरिक : मग फेंककर वहां से चला जाता है...
अमेरिकी नागरिक : मक्खी फेंककर बीयर पी जाता है...
चीनी नागरिक : मक्खी खाकर, बीयर पी लेता है...
हिन्दुस्तानी नागरिक : मक्खी चीनी नागरिक को बेच देता है, बीयर अमेरिकी नागरिक को, और फिर अपने लिए दूसरी बीयर खरीदता है...
पाकिस्तानी नागरिक : बीयर के मग में मक्खी पहुंच जाने के लिए हिन्दुस्तानी नागरिक को ज़िम्मेदार ठहराता है, उस मुद्दे को कश्मीर से जोड़ता है, चीनी नागरिक से सैन्य मदद मांगता है, और अमेरिकी नागरिक से दूसरी बीयर के लिए उधार मांगता है...
चुटकुला ऐसी संज्ञा है, जिससे कोई भी अपरिचित नहीं... हंसने-हंसाने के लिए दुनिया के हर कोने में इसका प्रयोग होता है... खुश रहना चाहता हूं, खुश रहना जानता हूं, सो, चुटकुले लिखने-पढ़ने और सुनने-सुनाने का शौकीन हूं... कुछ चुनिंदा चुटकुले, या हंसगुल्ले, आप लोगों के सामने हैं... सर्वलोकप्रिय श्रेणियों 'संता-बंता', 'नॉनवेज चुटकुले', 'पति-पत्नी' के अलावा कुछ बेहतरीन हास्य कविताएं और मेरी अपनी श्रेणी 'शरारती सार्थक' भी पढ़िए, और खुद को गुदगुदाइए...
Wednesday, December 09, 2009
बीयर का मग और मक्खी...
कीवर्ड अथवा लेबल
Jokes,
Vivek Rastogi,
चुटकुले,
बीयर बार,
बीयर मग,
मक्खी,
विवेक रस्तोगी,
हिन्दुस्तानी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment