Tuesday, September 13, 2011

शरारती सार्थक, गणित की मैडम, और उदाहरण...

गणित की मैडम ने लेक्चर के बाद बच्चों से कहा, "मैं उम्मीद करती हूं कि आप सभी लोग समझ गए होंगे... अगर A=B, और B=C हो, तो A=C होता है..."

सभी बच्चों ने कहा, "जी मैडम, समझ गए..."

अब मैडम ने शरारती सार्थक को इशारा किया, और बोलीं, "कोई उदाहरण दो, सार्थक, ताकि हमें पता चले कि तुम सचमुच समझ गए हो..."

सार्थक ने तपाक से जवाब दिया, "मैडम, मैं आपसे प्यार करता हूं, और आप अपनी बेटी से प्यार करती हैं... इसका मतलब हुआ, मैं आपकी बेटी से प्यार करता हूं..."

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...