संता सिंह की रुंआसी सूरत देखकर उसके मित्र बंता सिंह ने सवाल किया, "क्या हुआ, दोस्त... इस तरह मुंह लटकाए क्यों बैठे हो...?"
संता ने कहा, "यार, बहुत अजीब-सी मुसीबत में फंस गया हूं..."
बंता के चेहरे पर उलझन के भाव आए, बोला, "कैसी मुसीबत...?"
संता ने जवाब दिया, "यार, बीवी मेकअप करे, तो खर्च बर्दाश्त नहीं होता... और मेकअप न करे, तो बीवी बर्दाश्त नहीं होती..."
No comments:
Post a Comment