संता सिंह का मित्र बंता उसके घर पहुंचा तो भौंचक्का रह गया, क्योंकि एक बेहद लम्बा किंग कोबरा सांप संता की पत्नी के पांव में दांत गड़ाए दिखाई दिया, और संता बिल्कुल आराम से बैठा था...
बंता ने लगभग चीखते हुए कहा, "अबे, क्या कर रहा है... देखता नहीं, भाभी को सांप काट रहा है..."
संता ने शांत स्वर में उत्तर दिया, "घबरा मत, दोस्त... यह कोबरा काट नहीं रहा है... उसका ज़हर खत्म हो गया होगा, सो, रीचार्ज करवाने आया है..."
No comments:
Post a Comment