एक कथावाचक साधु ने महाभारत की कथा सुनाने के दौरान प्रश्न किया, "क्या आप लोगों में कोई इसके पीछे का कारण बता सकता है, कि सम्राट पाण्डु के सिर्फ पांच पुत्र थे, जबकि उनके बड़े भाई धृतराष्ट्र को 100 पुत्र प्राप्त हुए..."
अपनी दादी के साथ कथा सुनने के लिए पहुंचे हुए शरारती सार्थक ने तपाक से जवाब दिया, "महाराज, कारण बिल्कुल स्पष्ट है... जिनकी आंखें ठीक होती हैं, उन्हें और भी काम होते हैं..."
हा हा हा...
ReplyDelete