Tuesday, August 17, 2010

संता का मोबाइल फोन, और चोर...

संता सिंह बाज़ार में घूम रहे थे कि अचानक एक चोर ने उसे धक्का दिया, और संता के गिरते ही उसका मोबाइल फोन उठाकर भागने लगा...

संता भी तुरंत खड़ा हुआ, और चोर के पीछे चिल्लाता हुआ भागा, "रुक जा, ओए... पकड़ो... पकड़ो... चोर... चोर..."

लेकिन चोर बहुत फुर्तीला था, सो, संता के हाथ नहीं आया, और आखिरकार संता को थककर रुक जाना पड़ा...

रुकते ही संता ने हांफते हुए गहरी सांस ली, और एक बार फिर ज़ोर से चिल्लाया, "ले जा कमीने, ले जा... जब चार्जर लेने आएगा, तो बहुत मारूंगा..."

3 comments:

  1. चोर को चुराने के लिए संता का ही मोबाइल क्यों मिलता है | बढ़िया चुटकुला था |

    ReplyDelete
  2. शुक्रिया राठौड़ जी... :-)

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...