Wednesday, July 27, 2011

शरारती सार्थक गया सब्ज़ी खरीदने...

शरारती सार्थक को सब्ज़ी लेने बाज़ार भेजा गया, और कंधे पर एक थैला लटकाए भाईसाहब पहुंच गए हरी सब्ज़ियां बेचने वाले की दुकान पर...

सब्ज़ी वाले ने दुकान तभी लगाई ही थी, सो, वह सब्ज़ियों पर लगातार पानी छिड़क रहा था...

जब दो मिनट से भी ज़्यादा बीत गए और सब्ज़ी वाले का पानी छिड़कना बंद नहीं हुआ, तो सार्थक से रहा नहीं गया और वह बोला, "भाई, सब्ज़ियां होश में आ गई हों, तो दो किलो पालक तोल देना..."

2 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...