संता सिंह ने अपनी दुकान के बाहर बोर्ड लगाया, "इंसानों के साथ उन्हीं की भाषा में बात करने वाला कुत्ता बिकाऊ है..."
बंता सिंह दुकान पर पहुंचे, बोर्ड पढ़ा, और उत्सुकतावश बोले, "मैं उस कुत्ते से मिलना चाहता हूं..."
संता ने तुरंत कहा, "अंदर वाले कमरे में बैठा है मेरा शेरू... जाइए, मिल लीजिए..."
जैसे ही बंता अंदर पहुंचा, कुत्ते ने उसे हाथ उठाकर सलाम किया...
बंता प्रभावित होकर बोला, "तुम बहुत काबिल हो, दोस्त... क्या-क्या कर सकते हो...?"
कुत्ते ने तुरंत कहा, "मैं तो काफी कुछ कर सकता हूं, लेकिन आजकल सिर्फ इस दुकान में रहता हूं, और रखवाली का काम करता हूं... इससे पहले मैं तीन साल स्कॉटलैण्ड यार्ड में था, और वहां मैंने कई खूंखार आतंकवादियों को पकड़वाया... उससे पहले मैं पांच साल तक इस्राइल के जासूसी विभाग में कुत्ता ट्रेनिंग सेंटर का चीफ रहा... और उससे पहले चार साल अमेरिका में सीआईए के लिए काम करता रहा था..."
बंता सिंह बेहद हैरान हुए, और बाहर आकर संता से पूछा, "यार, दुनिया में इससे ज़्यादा काबिल कुत्ता मैंने कभी नहीं देखा... आप इतने होशियार कुत्ते को बेचना क्यों चाहते हैं...?"
संता ने तपाक से जवाब दिया, "साला, अव्वल नंबर का झूठा है... यह कभी अमेरिका गया ही नहीं..."
No comments:
Post a Comment