Thursday, December 01, 2011

रेखा, समानांतर रेखा, और शरारती सार्थक...

गणित की अध्यापिका ने कक्षा से सवाल किया, "रेखा क्या होती है...?"

हमेशा शरारत के मूड में रहने वाले शरारती सार्थक ने तपाक से जवाब दिया, "दरअसल जब एक बिन्दु सैर के लिए जाता है, उसे रेखा कहते हैं..."

मैडम ने भी तुरन्त दूसरा सवाल दागा, "तो फिर समानांतर रेखा क्या होती है...?"

सार्थक ने भी तपाक से जवाब दिया, "जब बिन्दु अपनी गर्लफ्रेन्ड के साथ सैर पर जाता है..."

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...