Saturday, December 03, 2011

शरारती सार्थक, सेब, आम, अंगूर, संतरे, और गधे...

शरारती सार्थक को उसकी हाजिरजवाबी की वजह से अध्यापकों से ढेर प्यार मिलता था, जिससे कुछ सहपाठी चिढ़ते थे...

सो, उन्होंने एक अटपटा-सा भौंचक्का कर देने वाला सवाल करने की योजना बनाई, ताकि वह जवाब न दे पाए, और वे सार्थक को बदनाम कर सकें...

दोनों सार्थक के पास पहुंचे, और बोले, "यार, ज़रा बता... यदि एक सेब के पेड़ पर 20 आम लटके हों, और तू 18 अंगूर तोड़ ले, तो पेड़ पर कितने संतरे बचेंगे...?"

सार्थक ने तपाक से जवाब दिया, "पेड़ पर दो गधे बचेंगे..."

1 comment:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...