Tuesday, February 14, 2012

शरारती सार्थक, खाली पीरियड, और 3 इडियट्स...

शरारती सार्थक की क्लास टीचर छुट्टी पर थीं, सो, वैकल्पिक अध्यापिका के रूप में भेजी गईं मैडम ने बच्चों से उनकी पसंदीदा फिल्मों के बारे में बातचीत करना शुरू किया...

चर्चा के दौरान पता चला कि लगभग सभी बच्चों को आमिर खान और करीना कपूर अभिनीत '3 इडियट्स' बेहद पसंद आई थी, सो, मैडम ने पूछा, "क्या तुम लोग बता सकते हो, '3 इडियट्स' से हमें क्या-क्या सीखने को मिला...?"

तुरन्त ढेरों बच्चों ने जवाब देने के लिए हाथ खड़ा कर दिया...

मैडम ने एक बच्चे को इशारा किया, और कहा, "हां बेटे, बताओ..."

बच्चे ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मैडम, '3 इडियट्स' से हमें यह पता चलता है कि इंजानियरिंग करते हुए भी मेडिकल कॉलेज की लड़की पटाई जा सकती है..."

मैडम भौंचक्की-सी रह गईं, और तुरन्त बोलीं, "अच्छा, अच्छा... बैठ जाओ..."

उसके बाद दूसरे बच्चे को खड़ा किया, जिसने कहा, "मैडम, '3 इडियट्स' से हमें यह शिक्षा मिलती है कि कॉलेज के पहले दिन अंडरवियर ज़रूर पहनना चाहिए..."

मैडम का पारा चढ़ गया, और डपटकर बोलीं, "बकवास बंद करो... और बैठ जाओ..."

अब उन्होंने तीसरे बच्चे को इशारा किया, और कहा, "तुम बताओ, और कोई बकवास मत करना..."

बच्चे ने चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ कहा, "मैडम, '3 इडियट्स' से हमें यह पता चलता है कि डॉक्टर ही नहीं, इंजीनियर भी डिलीवरी करवा सकता है..."

अब तो मैडम आगबबूला हो गईं, और बोलीं, "तुम सब बेहद बदतमीज़ हो... चुपचाप बैठ जाओ..."

सभी बच्चों ने डरकर हाथ नीचे कर लिए, लेकिन शरारती सार्थक अपना हाथ ज़ोर-ज़ोर से लहराने लगा...

मैडम ने उसकी तरफ घूरकर देखा, लेकिन कोई असर न होते देखकर बोलीं, "ठीक है, लेकिन सोच लो, कोई काम की बात ही कहना..."

सार्थक ने तपाक से जवाब दिया, "मैडम, '3 इडियट्स' से हमें यह शिक्षा मिलती है कि किस करते वक्त नाक बीच में नहीं आती..."

1 comment:

  1. अपने बेटे सार्थक को लेकर आपकी कल्पनाएं सचमुच तारीफ के काबिल हैं। ऐसे मां-बाप कम ही होते हैं, जो बच्चों को समझदार के साथ-साथ शरारती भी बनाना चाहते हों।

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...