Wednesday, December 02, 2009

पैर और नाम...

जीवविज्ञान की कक्षा में मैडम ने सभी बच्चों से कहा, "अब आप लोगों को इन पक्षियों के पैर देखकर इनके नाम बताने होंगे..."

सभी बच्चे एक लाइन में खड़े हो गए...

पहला बच्चा सार्थक था, सो, मैडम ने पंजों को छोड़कर कपड़े से लिपटा हुआ एक पक्षी दिखाकर सार्थक से कहा, "अब तुम इस पक्षी का नाम बताओ..."

सार्थक ने जवाब दिया, "मैडम, मैं नहीं जानता..."

इस पर मैडम ने कहा, "तुम इतना भी नहीं जानते, मैं तुम्हें फेल करती हूं, अपना नाम बताओ..."

सार्थक तपाक से बोला, "मेरे पैर देख लो, और नाम जान लो..."

1 comment:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...