Wednesday, December 09, 2009

ससुर जी आ रहे हैं...

पर्दा प्रथा का पालन करने वाले घर में शहर की एक अल्हड़ कन्या का विवाह हो गया...

आंगन में सास के साथ बैठकर बतिया रही थी, कि अचानक ससुर जी को किसा काम से आंगन की ओर आना पड़ा...

बहू के वहीं बैठे होने के कारण उन्होंने खांसकर इशारा किया, ताकि बहू वहां से चली जाए...

लेकिन जब ससुर जी के कई बार खांसने पर भी बहू न हिली, तो सास ने प्यार से बहू से कहा, "बहू कमरे में जाओ, तुम्हारे ससुर जी आए हैं..."

इस पर बहू ने भोलेपन से पूछा, "मांजी, ससुर जी आ रहे हैं... कमरे में मैं जाऊं या आप जाएंगी...?"

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...