Monday, January 04, 2010

डॉक्टर मिसेज़ स्मिथ की मौत...

डॉक्टर मिसेज़ स्मिथ दिल की डॉक्टर (cardiac specialist) थीं, जिनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई...

उनके बच्चों ने उनके अंतिम संस्कार को यादगार बनाने के लिए बहुत-सी तैयारियां कीं...

डॉक्टर मिसेज़ स्मिथ के ताबूत के ठीक पीछे एक बहुत बड़ा-सा दिल बना रखा था, और चारों तरफ रंगबिरंगे फूल ही फूल बिखरे थे...

अंततः पादरी द्वारा सारी प्रार्थनाएं कह लेने, और कब्रिस्तान में मौजूद सभी लोगों द्वारा दिवंगत आत्मा के अंतिम दर्शन कर लेने के बाद अचानक ताबूत के पीछे रखा दिल बीचोंबीच से खुल गया, और एक स्लाइड पर फिसलता हुआ ताबूत उस दिल में ही समा गया...

सब लोग इसे देखकर चकित रह गए, और मन ही मन सबने डॉक्टर मिसेज़ स्मिथ के बच्चों की कल्पनाशक्ति की तारीफ की, लेकिन डॉक्टर स्मिथ के पति ने ज़ोर-ज़ोर से हंसना शुरू कर दिया...

सभी लोग हैरानी से उन्हें देखने लगे, और आखिरकार कुछ पल बाद पादरी ने ही उनसे पूछा, "क्या हुआ, मिस्टर स्मिथ... आप इस तरह क्यों हंस रहे हैं..."

मिस्टर स्मिथ ने हंसते हुए ही जवाब दिया, "मैं स्त्री रोग विशेषज्ञ (gynaecologist) हूं..."

1 comment:

  1. sir g yadi unke pati stri rog visheshagya hai to isme unki patni ki dil me sama jane wali ghatna se kya talluk hai plz sir mujhe ye joke samajh nahi aya
    plz define this joke??????????????

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...