Friday, August 19, 2011

शरारती सार्थक, संता, और निकम्मा प्रधानमंत्री...

पुलिसवाला संता सिंह बाज़ार में गश्त लगा रहा था, तभी शरारती सार्थक ने उसकी बगल से गुज़रते हुए चीखकर कहा, "प्रधानमंत्री निकम्मा है..."

संता ने तुरंत सार्थक की गर्दन पकड़ ली, और बोला, "तू थाने चल, तुझे मैं सीधा करूंगा... प्रधानमंत्री की बेइज़्ज़ती करता है..."

सार्थक ने घबराए स्वर में कहा, "अंकल, मैं तो फ्रांस के प्रधानमंत्री को निकम्मा बता रहा था..."

सुनते ही संता ने सार्थक को एक चपत लगाई, और बोला, "फिर बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहा है... हमें क्या पता नहीं है, कहां का प्रधानमंत्री निकम्मा है..."

4 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...