Friday, September 09, 2011

शरारती सार्थक, और 'कूलनेस' की हद...

पढ़ाई के प्रति बेहद लापरवाह रहने वाला शरारती सार्थक टोके जाने पर हमेशा कहता था, "टेक ए चिल पिल, डैड... डोन्ट वरी, आई विल बी कूल... अगर मैं आपकी सलाह के मुताबिक टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करूंगा तो मेरे दोस्त मेरा मज़ाक उड़ाएंगे..."

अंततः परीक्षाएं शुरू हुईं, और पेपर खत्म होने के बाद सार्थक और उसका एक दोस्त परीक्षा हॉल से बाहर निकले, कैन्टीन में जाकर बैठे, और खाने-पीने लगे...

दोस्त ने पूछा, "यार सार्थक, आज किस सब्जेक्ट का पेपर था...?"

सार्थक का जवाब आया, "शायद मैथ्स का..."

दोस्त ने हैरानी से पूछा, "इसका मतलब तूने पेपर को पढ़ा था...?"

सार्थक ने तपाक से जवाब दिया, "अबे नहीं... पढ़ा नहीं था, लेकिन मंजरी को कैलकुलेटर इस्तेमाल करते देखा था..."

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...