- जिया जले, जान जले, रातभर धुआं चले... (बुखार है, भाई, पैरासिटामोल खा ले...)
- तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही... (दिल का दौरा पड़ रहा है, तुरंत अस्पताल जा...)
- जुदा होके भी तू मुझमें कहीं बाकी है... (अबे, कब्ज़ के मरीज़, ईसबगोल ले गर्म दूध के साथ...)
- बीड़ी जलाइले, जिगर से पिया, जिगर मा बड़ी आग है... (भाई मेरे, एसिडिटी हुई है तुझे, ईनो पी ले, या डायजीन ले...)
- तुझमें रब दिखता है, यारा मैं क्या करूं... (मोतियाबिन्द उतर आया है... ऑपरेशन करवा ले...)
- तुझे याद न मेरी आए, किसी से अब क्या कहना... (अल्ज़ाइमर्स हुआ है, सलीके के डॉक्टर को तुरंत दिखा...)
- मन डोले, मेरा तन डोले... (वर्टिगो की शिकायत है तुझे, ग्राउंड फ्लोर का मकान ले ले...)
चुटकुला ऐसी संज्ञा है, जिससे कोई भी अपरिचित नहीं... हंसने-हंसाने के लिए दुनिया के हर कोने में इसका प्रयोग होता है... खुश रहना चाहता हूं, खुश रहना जानता हूं, सो, चुटकुले लिखने-पढ़ने और सुनने-सुनाने का शौकीन हूं... कुछ चुनिंदा चुटकुले, या हंसगुल्ले, आप लोगों के सामने हैं... सर्वलोकप्रिय श्रेणियों 'संता-बंता', 'नॉनवेज चुटकुले', 'पति-पत्नी' के अलावा कुछ बेहतरीन हास्य कविताएं और मेरी अपनी श्रेणी 'शरारती सार्थक' भी पढ़िए, और खुद को गुदगुदाइए...
Friday, September 09, 2011
बॉलीवुड गीत, बीमारियां, और डॉक्टरी सलाह...
कीवर्ड अथवा लेबल
Vivek Rastogi,
डॉक्टर-मरीज,
डॉक्टरी सलाह,
फिल्म,
बीमारियां,
बॉलीवुड गीत,
विवेक रस्तोगी,
हंसगुल्ले
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment