शरारती सार्थक के मित्रों ने सवाल किया, "यार, वोट डालने के लिए कम से कम उम्र 18 साल होती है, लेकिन शादी करने के लिए लड़के को कम से कम 21 साल का होना पड़ता है... क्या तू बता सकता है, ऐसा क्यों...?"
सार्थक ने हमेशा की तरह तपाक से जवाब दिया, "बिल्कुल साफ है, आपके पास लड़की को संभालने के लिए देश को संभालने के मुकाबले ज़्यादा तजुर्बा और परिपक्वता होनी चाहिए..."
No comments:
Post a Comment