शरारती सार्थक को दूध पीना कतई नापसन्द था, लेकिन उसकी मम्मी मानती ही नहीं थीं, और हर रोज़ दिन में दो बार दूध पीने के लिए दबाव डालती थीं...
एक दिन परेशान होकर सार्थक ने मम्मी से सवाल किया, "आखिर आप मुझसे दूध के मामले में जबर्दस्ती क्यों करती हैं, जबकि मैं आपको बता चुका हूं, मुझे दूध पीना कतई पसन्द नहीं है..."
मम्मी ने प्यार से समझाते हुए कहा, "बेटा, दूध पीना फायदेमंद होता है, और इससे दिमाग बहुत तेज़ हो जाता है..."
सार्थक ने तपाक से जवाब दिया, "बेवकूफ मत बनाओ, मम्मी... अगर ऐसा होता तो हर बछड़ा साइंटिस्ट होता..."
No comments:
Post a Comment