Wednesday, December 09, 2009

मुर्गी का अंडा...

स्कूल के कुछ बच्चे क्लास छोड़कर बाहर निकल आए और गेट पर झुंड बनाकर कुछ देखने लगे...

मैडम को सूचना मिली तो बाहर आकर डांटते हुए बोलीं, "तुम सब लोग यहां क्या कर रहे हो...?"

हमेशा की तरह सार्थक ने जवाब दिया, "मैडम, दरअसल यहां एक मुर्गी अंडा दे रही है, सो, उसी को देखने के लिए यहां चले आए..."

मैडम ने फिर गुस्सा जताते हुए कहा, "इसके लिए तुम लोग पढ़ाई छोड़कर यहां चले आए... इसमें क्या खास बात है...?"

सार्थक फिर तपाक से बोला, "अगर इसमें कोई खास बात नहीं है, तो आप देकर दिखा दो..."

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...