स्काउटिंग की ट्रेनिंग के दौरान गाइड ने लेक्चर के बाद शरारती सार्थक से सवाल किया, "कल्पना करो, तुम्हारे स्कूल की तीन-मंज़िला इमारत में आग लगी है, और सीढ़ियां व बाहर आने के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं... तीसरी मंज़िल के किसी कमरे में एक बच्चा फंस गया है... ऐसी स्थिति में तुम क्या करोगे...?"
सार्थक ने तपाक से जवाब दिया, "मैं कल्पना करना बंद कर दूंगा..."
No comments:
Post a Comment