करोड़पति (लेकिन कंजूस) गुप्ता जी के बेटे की गर्लफ्रेंड ने अपने जन्मदिन पर इतराते हुए गुप्ता जी के बेटे से पूछा, "मेरा जन्मदिन का तोहफा कहां है...?"
गुप्ता जी के बेटे ने मुस्कुराते हुए सवालिया जवाब दिया, "सड़क के दूसरे छोर पर सामने वह लाल रंग की फेरारी कार दिख रही है...?"
गर्लफ्रेंड बेहद उत्तेजित हो गई, और लगभग चीखकर बोली, "हां, हां, दिख रही है..."
गुप्ता जी के बेटे ने मुस्कुराहट बरकरार रखते हुए कहा, "मेरी जान, बिल्कुल इसी रंग की लिपस्टिक लेकर आया हूं तेरे लिए..."
No comments:
Post a Comment