मैडम ने कक्षा में शरारती सार्थक से सवाल किया, "बेटे, आप बताओ, आठ का आधा कितना होता है..."
सार्थक ने तपाक से जवाब दिया, "मैडम, अगर हॉरीजॉन्टली आधा करेंगे तो ज़ीरो, और वर्टिकली आधा करेंगे तो तीन..."
चुटकुला ऐसी संज्ञा है, जिससे कोई भी अपरिचित नहीं... हंसने-हंसाने के लिए दुनिया के हर कोने में इसका प्रयोग होता है... खुश रहना चाहता हूं, खुश रहना जानता हूं, सो, चुटकुले लिखने-पढ़ने और सुनने-सुनाने का शौकीन हूं... कुछ चुनिंदा चुटकुले, या हंसगुल्ले, आप लोगों के सामने हैं... सर्वलोकप्रिय श्रेणियों 'संता-बंता', 'नॉनवेज चुटकुले', 'पति-पत्नी' के अलावा कुछ बेहतरीन हास्य कविताएं और मेरी अपनी श्रेणी 'शरारती सार्थक' भी पढ़िए, और खुद को गुदगुदाइए...
विवेक भाई
ReplyDeleteआप मानो न मानो मैं इस जवाब से पूर्ण तयः सहमत हूँ
मुझसे कोई पूछता तो मैं भी यही जवाब देता
इसको जोक्स की श्रेणी में न रखें :))
अरे प्रकाश भाई, मेरा तो बेटा है, सो, मैं तो उसकी कही किसी भी बात को चुटकुला मानता ही नहीं... मेरी कलम से उपजे सार्थक के किस्से दरअसल वे बातें हैं, जो मैं न कह सका... मैं हमेशा से एक बेहद होशियार, हाज़िरजवाब और निहायत शरारती बेटे का ख़्वाब देखता रहा हूं, जो शायद परमात्मा ने पूरा कर दिया है... रही बात उसकी नादान उम्र की, सो, वह कसर मैं अपनी कलम से पूरी करने की कोशिश करता हूं... :-)
ReplyDelete