Wednesday, August 24, 2011

शरारती सार्थक, और आठ का आधा...

मैडम ने कक्षा में शरारती सार्थक से सवाल किया, "बेटे, आप बताओ, आठ का आधा कितना होता है..."

सार्थक ने तपाक से जवाब दिया, "मैडम, अगर हॉरीजॉन्टली आधा करेंगे तो ज़ीरो, और वर्टिकली आधा करेंगे तो तीन..."

2 comments:

  1. विवेक भाई
    आप मानो न मानो मैं इस जवाब से पूर्ण तयः सहमत हूँ
    मुझसे कोई पूछता तो मैं भी यही जवाब देता
    इसको जोक्स की श्रेणी में न रखें :))

    ReplyDelete
  2. अरे प्रकाश भाई, मेरा तो बेटा है, सो, मैं तो उसकी कही किसी भी बात को चुटकुला मानता ही नहीं... मेरी कलम से उपजे सार्थक के किस्से दरअसल वे बातें हैं, जो मैं न कह सका... मैं हमेशा से एक बेहद होशियार, हाज़िरजवाब और निहायत शरारती बेटे का ख़्वाब देखता रहा हूं, जो शायद परमात्मा ने पूरा कर दिया है... रही बात उसकी नादान उम्र की, सो, वह कसर मैं अपनी कलम से पूरी करने की कोशिश करता हूं... :-)

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...