Thursday, November 19, 2009

निरीक्षण क्षमता

पुलिस में सिपाहियों की भर्ती के लिये साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों को एक व्यक्ति की तस्वीर दिखाते हुए साक्षात्कारकर्ता ने कहा, एक पुलिस वाले में निरीक्षण करने की शक्ति का होना बहुत आवश्यक है... इस चित्र को ध्यान से देखो और बताओ कि इसमें तुम्हें क्या खास बात दिखाई देती है...?

पहले आवेदक ने कहा, इस आदमी के सिर्फ एक कान है...

साक्षात्कारकर्ता ने असंतुष्टि का भाव प्रदर्शित करते हुए कहा, तुम जा सकते हो...

दूसरा आवेदक आया और उसने भी वही जवाब दिया, यह एक कान वाला आदमी है...

साक्षात्कारकर्ता चिल्लाया, बाहर निकल जाओ...

अब तीसरे आवेदक की बारी थी...

पहले दो आवेदकों ने उसे बताया कि साक्षात्कारकर्ता को यह सुनना पसंद नहीं कि तस्वीर में जो आदमी है, उसका एक ही कान है...

यह जानकारी लेकर तीसरा आवेदक साक्षात्कार कक्ष में प्रवेश कर गया...

वही सवाल पूछे जाने पर उसने पहले थोड़ी देर तक तस्वीर को घूरा फिर बोला, यह आदमी कॉन्टेक्ट लेंस पहनता है...

साक्षात्कारकर्ता इस नए निरीक्षण से प्रभावित हुआ...

वह बोला, शाबाश, लेकिन मुझे बताओ कि तुमने यह जाना कैसे...?

आवेदक ने जवाब दिया, चूंकि इस आदमी का एक ही कान है, इसलिए वह चश्मा तो पहन ही नहीं सकता…

2 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...