Friday, July 16, 2010

खाई अमीर-गरीब की...

बहुत सालों बाद मिलने पर अमीर हो चुके संता सिंह ने गरीब रह गए दोस्त बंता सिंह से घमंड-भरे स्वर में सवाल किया, "आज मेरे पास 14 विदेशी कारें, चार बंगले, पांच फार्महाउस और 50 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा का बैंक बैलेंस है... तेरे पास क्या है...?"

गरीब बंता ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मेरे पास मेरा बेटा है..."

बंता के जवाब पर हैरान होते हुए संता ने फिर सवाल किया, "क्या करता है तेरा बेटा...?"

बंता ने फिर कुटिल मुस्कुराहट के साथ जवाब दिया, "तेरी इकलौती बेटी का ब्वॉयफ्रेंड है..."

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...