दिग्विजय सिंह...
- दिग्विजय सिंह की लोकप्रियता को भुनाने के लिए एक्सवाईज़ेड टीवी जल्द ही एक धारावाहिक शुरू करने जा रहा है, 'अगले जन्म मुझे घटिया ही कीजो...'
- दिग्विजय सिंह के लिए बड़ा झटका - हाल ही में पता लगा है कि कांग्रेस के चुनाव चिह्न के रूप में जो हाथ इस्तेमाल किया गया, वह भी आरएसएस का है...
- अफसोस... बेहद अफसोस की बात है कि ओसामा बिन लादेन ने अपनी वसीयत वर्ष 2001 में लिख दी थी... अगर वर्ष 2011 में लिखी होती तो ऐबटाबाद की हवेली दिग्विजय सिंह के नाम हो गई होती...
- दिग्विजय सिंह का कहना है कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया... मैंने 'ओसामा जी' नहीं, 'ओसामा जीजा जी' कहा था...
- दिग्विजय सिंह का कहना है कि जब मुझ जैसा आदमी ज़िन्दा घूम रहा है, तो अफ़ज़ल गुरु को फांसी क्यों दी जाए...
- दिग्विजय सिंह भारत के सबसे भरोसेमंद नेता हैं, क्योंकि वह 'आईएसआई' मार्का हैं...
- दिग्विजय सिंह से पूछा गया, जब अक्ल बंट रही थी, तुम कहां थे... दिग्गी राजा का जवाब था, दरअसल मैं उस समय राहुल बाबा को ढूंढने गया था... बाद में पता लगा, वह फोटो खिंचवाने भट्टा पारसौल चले गए थे...
- दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद कि वह अपने पाप धोने हरिद्वार जाएंगे, प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने 'गंगा सफाई अभियान' के लिए 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि मुहैया करवा दी है...
शरद पवार...
- वर्ष 2911 ईस्वी : दो लड़के पार्क में बैठे बातें कर रहे हैं... पहले ने पूछा, "तुम रोज़ी-रोटी कमाने के लिए क्या-क्या करते हो...?" दूसरे ने जवाब दिया, "सुबह अख़बार बांटता हूं, फिर 10-12 दफ्तर में नौकरी करता हूं, रात को ट्यूशन पढ़ाता हूं, और देर रात में एक शोरूम की चौकीदारी करता हूं... मेरी छोड़ो, तुम अपनी बताओ, मैंने तुम्हें कभी भी कुछ भी करते नहीं देखा..." पहले का जवाब आया, "क्या बताऊं यार, 200-225 पीढ़ी पहले हमारे परिवार में एक शरद पवार हुए थे... बस, आज तक किसी को कुछ करने की ज़रूरत ही नहीं पड़ी..."
- फोर्ब्स मैगज़ीन ने अपने ताज़ा अंक में उन ख़रबपतियों की सूची जारी की है, जिन्हें शरद पवार ने ऋण दे रखा है...
- फिल्मकार विशाल भारद्वाज भारतीय नेताओं शरद पवार और सुरेश कलमाडी से इतना ज़्यादा प्रभावित हैं कि उन्होंने इन नेताओं की जीवनगाथा को लेकर अपनी चर्चित फिल्म 'कमीने' के सीक्वेल 'महाकमीने' के निर्माण की घोषणा की है...
- शरद पवार के कारनामों से प्रभावित होकर भारतीय डाक-तार विभाग जल्द ही उन पर एक 'डाकू टिकट' जारी करने जा रहा है...
- स्विटज़रलैण्ड की सरकार को संदेह है कि स्विस बैंक ने भारतीय मंत्री शरद पवार के पास बचत खाता खुलवा रखा है...
- यदि शरद पवार अपनी सारी सम्पत्ति सार्वजनिक कर दें, तो संयुक्त राष्ट्र संघ के किसी भी सदस्य देश को कभी भी ऋण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी...
डॉ मनमोहन सिंह...
- विज्ञान ही नहीं, अर्थशास्त्र में भी झोलाछाप डॉक्टर होते हैं... उदाहरण के लिए डॉक्टर मनमोहन सिंह...
- मैं इसलिए कुछ नहीं बोलता, क्योंकि मैडम ने एक बार समझाया था - बातें कम, स्कैम ज़्यादा...
- 'दबंग' के बाद अभिनव कश्यप जल्द ही डॉ मनमोहन सिंह को लेकर इसका सीक्वेल बनाने जा रहे हैं, जिसका शीर्षक होगा, 'अपंग'...
- ओसामा बिन लादेन के मारे जाने को स्वागतयोग्य घटना बताते हुए डॉ मनमोहन सिंह ने एक बार फिर मैडम सोनिया गांधी के कुशल नेतृत्व की तारीफ की है...
- सुपरस्टार रजनीकांत के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी ख़बर है, एक बुरी... अच्छी ख़बर यह है कि जल्द ही उनकी हिट फिल्म 'रोबोट' का सीक्वेल बनने जा रहा है, लेकिन बुरी ख़बर यह है कि इस बार इसके नायक रजनीकांत नहीं, डॉ मनमोहन सिंह होंगे... निर्माता का कहना है कि इस देश में उनसे बड़ा रोबोट मिलना संभव नहीं है...
- अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हमारे प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा है, "डॉ मनमोहन सिंह की दुर्लभ बुद्धि को देखकर समझ ही नहीं आता कि उन्हें भगवान ने बनाया था, या मैडम तुसाद ने..."
- डॉ मनमोहन सिंह की दुनिया-भर में फैलती जा रही लोकप्रियता को देखते हुए नागरिकों के सैकड़ों संगठनों ने एक स्वर में मांग की है कि 'अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस' की तर्ज़ पर डॉ सिंह के सम्मान में 'अंतरराष्ट्रीय मजबूर दिवस' भी मनाया जाना चाहिए...
- डॉ मनमोहन सिंह का कहना है कि वह अश्लीलता के कतई खिलाफ हैं, इसलिए अपने जीते-जी किसी को एक्सपोज़ नहीं होने देंगे...
सुरेश कलमाडी...
- एक आश्चर्यजनक घटना में रविवार को सुरेश कलमाडी जब महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे, आवाज़ आई, "दूर हट जा, बेटे, वरना अहिंसा की मेरी कसम टूट जाएगी..."
- मॉर्निन्ग वॉक के बाद सुरेश कलमाडी घर पहुंचे तो पूरी तरह भीगे हुए थे... पत्नी ने चौंककर पूछा, "क्या बाहर बारिश हो रही है, आप भीग कैसे गए...?" कलमाडी बोले, "बारिश नहीं हो रही है, भाग्यवान... जहां से भी गुज़र रहा हूं, लोग थू-थू कर रहे हैं..."
- कुकर्मों के लिए माफी मांगते हुए सुरेश कलमाडी भगवान की मूर्ति के सामने दंडवत हो गए... माफी मांगकर उठे तो देखा, भगवान स्वयं दंडवत मुद्रा में थे, और बोले, "दया करो, भाई... जाओ यहां से..."
- "सुरेश कलमाडी एक बेहद ईमानदार, कुशल, मेहनती और देशभक्त व्यक्ति हैं... उन जैसा सच्चा व्यक्ति आज तक इस देश ने नहीं देखा... पूरे देश को उन पर गर्व है..." ऐसे ही मज़ेदार चुटकुलों के लिए SMS करें 12345 पर...
- If 'K' stands for Kalmadi, you can call him KBC... Now, please don't tell me that you don't know what BC is...
राहुल गांधी...
- कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने महंगाई कम करने का एक अचूक नुस्खा सुझाया है - तेल की कीमतें बढ़ने से महंगाई बढ़ेगी... महंगाई बढ़ने से आम आदमी का तेल निकलेगा, और जब आम आदमी तेल देने लगेगा तो महंगाई खुद-ब-खुद कम हो जाएगी...
- इसमें कोई दो राय नहीं कि राहुल गांधी में बहुत प्रतिभा छिपी हुई है, परंतु देश की भलाई इसी में है कि वह इसे छिपाए ही रखें...
- हाल के वर्षों में जितनी तेज़ी से पेट्रोल की कीमतें बढ़ी हैं, अगर उसी अनुपात में राहुल गांधी का आईक्यू भी बढ़ा होता, तो वह आज नासा के अध्यक्ष होते...
- यह पूछे जाने पर कि वह अब तक अन्ना हज़ारे का हाल जानने जंतर-मंतर क्यों नहीं गए, राहुल गांधी का कहना था, "दरअसल मैं समझता रहा, अन्ना कोई दक्षिण भारतीय व्यक्ति है, जो रजनीकांत को भारतरत्न दिए जाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठा है..."
- सुरक्षा एजेंसियों और राहुल गांधी में एक चीज़ समान है - इंटेलिजेन्स फेल्योर...
नारायण दत्त तिवारी...
- अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है, "हम ओसामा बिन लादेन की पहचान के लिए उसका डीएनए टेस्ट करवाने वाले थे, लेकिन इस डर से रुक गए कि कहीं वह नारायण दत्त तिवारी का बेटा न निकले..."
- यदि नारायण दत्त तिवारी अपने सारे बच्चे सार्वजनिक कर दें, तो चीन और भारत आबादी के मामले में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर खिसक जाएंगे, और शीर्ष स्थान एनडिस्तान कब्जा लेगा...
No comments:
Post a Comment