मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ने बच्चों को कार्डियोपल्मोनरी रीससिटेशन (Cardiopulmonary Resuscitation or CPR) के बारे में सिखाते हुए बताया, "यदि कोई लड़की बेहोश हो जाती है, और उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही हो, तो सीपीआर के जरिये उसे होश में लाने के लिए अपने मुंह से उसके मुंह में फूंक मारें, और फिर अपने हाथों से उसके सीने को दिल के पास से लगातार दबाते रहें... अब पूछिए, कोई सवाल पूछना है किसी को...?"
शरारती सार्थक ने तपाक से पूछा, "सर, लेकिन लड़की को बेहोश कैसे करना होगा...?"
No comments:
Post a Comment