एक दिन बातचीत के दौरान मेरी पत्नी ने अचानक एक सवाल मेरी तरफ उछाला, "सुनो, एक बात बताओ... तुम्हारे विचार में औरतें अपने पति को 'ए जी' कहकर क्यों पुकारती हैं...?"
मुझे ठिठोली सूझी, और मैंने एक कुटिल मुस्कान के साथ पत्नी की उत्सुकता को शांत करते हुए कहा, "देखो, औरतें आमतौर पर संस्कारवान होती हैं... चूंकि इन्हीं संस्कारों की वजह से वे सबके सामने अपने पति को 'अबे गधे' नहीं कह पातीं, इसलिए संक्षिप्त रूप में 'ऐ जी' कह देती हैं..."

चुटकुला ऐसी संज्ञा है, जिससे कोई भी अपरिचित नहीं... हंसने-हंसाने के लिए दुनिया के हर कोने में इसका प्रयोग होता है... खुश रहना चाहता हूं, खुश रहना जानता हूं, सो, चुटकुले लिखने-पढ़ने और सुनने-सुनाने का शौकीन हूं... कुछ चुनिंदा चुटकुले, या हंसगुल्ले, आप लोगों के सामने हैं... सर्वलोकप्रिय श्रेणियों 'संता-बंता', 'नॉनवेज चुटकुले', 'पति-पत्नी' के अलावा कुछ बेहतरीन हास्य कविताएं और मेरी अपनी श्रेणी 'शरारती सार्थक' भी पढ़िए, और खुद को गुदगुदाइए...
Showing posts with label संस्कार. Show all posts
Showing posts with label संस्कार. Show all posts
Friday, August 06, 2010
'ए जी' और संस्कारवान पत्नियां...
कीवर्ड अथवा लेबल
Jokes,
Vivek Rastogi,
ए जी,
चुटकुले,
पति-पत्नी,
विवेक रस्तोगी,
संस्कार,
संस्कारवान
Subscribe to:
Posts (Atom)