Friday, December 11, 2009

कुआं, सिक्का और मुराद...

एक कुएं के बारे में मशहूर था कि उसमें सिक्का डालकर दुआ करने से मन की मुराद पूरी हो जाती है...

एक पति-पत्नी भी कुएं पर जा पहुंचे...

पहले पति ने सिक्का डाला और कुएं में झांककर कुछ बुदबुदाया...

फिर पत्नी सिक्का डालकर ज्यों ही झुकी, संतुलन बिगड़ने के कारण कुएं में जा गिरी...

पति शांत स्वर में बोला, "हे भगवान, ऐसी मान्यताओं पर अब मुझे विश्वास करना ही पड़ेगा..."

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...