Thursday, March 25, 2010

लंबे सुखी वैवाहिक जीवन का राज़...

शादी की 50वीं सालगिरह पर संता सिंह और उनकी पत्नी जीतो ने बहुत शानदार पार्टी का आयोजन किया...

सारे रिश्तेदारों में हमेशा से मशहूर था कि संता और जीतो में कभी झगड़े नहीं होते, और उनके बीच का प्यार कभी कम नहीं हुआ...

दावत में किसी ने संता से पूछ लिया, "आप दोनों के बीच इतने लंबे सुखी वैवाहिक जीवन का राज़ क्या है...?"

संता ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "हम दोनों ने अपनी सुहागरात पर ही फैसला कर लिया था कि ज़िन्दगी के सारे छोटे-मोटे फैसले मेरी पत्नी करेंगी, और सारे बड़े फैसले मैं किया करूंगा..."

सवाल पूछने वाले ने फिर सवाल किया, "जैसे...?"

संता ने फिर मुस्कुराहट के साथ जवाब दिया, "छोटे-मोटे फैसले, जैसे - कहां घर लेना है, हमारे कितने बच्चे होंगे, वे कौन-से स्कूल में पढ़ेंगे, घर में क्या खाना बनेगा, वगैरह-वगैरह... और बड़े फैसले, जैसे - इराक युद्ध के लिए कौन जिम्मेदार है, भारत को परमाणु संधि करनी चाहिए या नहीं, पाकिस्तान में इमरजेंसी लगाना कहां तक जायज़ है, पेट्रोल की कीमत बढ़नी चाहिए या नहीं, वगैरह-वगैरह..."

2 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...