संता सिंह बाज़ार में घूम रहे थे कि अचानक एक चोर ने उसे धक्का दिया, और संता के गिरते ही उसका मोबाइल फोन उठाकर भागने लगा...
संता भी तुरंत खड़ा हुआ, और चोर के पीछे चिल्लाता हुआ भागा, "रुक जा, ओए... पकड़ो... पकड़ो... चोर... चोर..."
लेकिन चोर बहुत फुर्तीला था, सो, संता के हाथ नहीं आया, और आखिरकार संता को थककर रुक जाना पड़ा...
रुकते ही संता ने हांफते हुए गहरी सांस ली, और एक बार फिर ज़ोर से चिल्लाया, "ले जा कमीने, ले जा... जब चार्जर लेने आएगा, तो बहुत मारूंगा..."
चुटकुला ऐसी संज्ञा है, जिससे कोई भी अपरिचित नहीं... हंसने-हंसाने के लिए दुनिया के हर कोने में इसका प्रयोग होता है... खुश रहना चाहता हूं, खुश रहना जानता हूं, सो, चुटकुले लिखने-पढ़ने और सुनने-सुनाने का शौकीन हूं... कुछ चुनिंदा चुटकुले, या हंसगुल्ले, आप लोगों के सामने हैं... सर्वलोकप्रिय श्रेणियों 'संता-बंता', 'नॉनवेज चुटकुले', 'पति-पत्नी' के अलावा कुछ बेहतरीन हास्य कविताएं और मेरी अपनी श्रेणी 'शरारती सार्थक' भी पढ़िए, और खुद को गुदगुदाइए...
Tuesday, August 17, 2010
संता का मोबाइल फोन, और चोर...
कीवर्ड अथवा लेबल
Jokes,
Vivek Rastogi,
चार्जर,
चुटकुले,
चोर,
मोबाइल फोन,
विवेक रस्तोगी,
संता-बंता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
चोर को चुराने के लिए संता का ही मोबाइल क्यों मिलता है | बढ़िया चुटकुला था |
ReplyDeleteशुक्रिया राठौड़ जी... :-)
ReplyDeleteहा हा हा हा।
ReplyDelete