Showing posts with label झगड़ा. Show all posts
Showing posts with label झगड़ा. Show all posts

Tuesday, August 17, 2010

संता की बीवी, झगड़ा, और पलस्तर...

संता सिंह का अपनी बीवी से जोरदार झगड़ा हुआ, जिसके दौरान गुस्से में आकर बीवी ने कुर्सी उठाकर संता को दे मारी...

संता सिंह का पैर टूट गया, और वह अस्पताल में पलस्तर करवाने के लिए पहुंचा...

अस्पताल में पलंग पर लेटे-लेटे संता दर्द से कराहते हुए इधर-उधर देखने लगा, और साथ वाले पलंग पर लेटे हुए मरीज को देखकर उसकी नज़रें ठिठक गईं, क्योंकि उस मरीज की दोनों टांगों पर पलस्तर चढ़ा हुआ था...

संता ने बहुत मासूमियत से सहानुभूति-भरी आवाज़ में सवाल किया, "भाईसाहब, क्या आपकी दो बीवियां हैं...?"

Tuesday, July 13, 2010

बीवी को घुटने के बल चलाया...

संता सिंह अपने दोस्त बंता सिंह के साथ बार में बैठा शराब पी रहा था, और पिछली रात अपनी बीवी के साथ हुए झगड़े के बारे में बता रहा था...

संता ने बताया कि उसकी बीवी ने उसे गन्दी-गन्दी गालियां भी दीं, और नाकारा, कामचोर भी कहा...

बंता ने अफसोस ज़ाहिर करते हुए कहा, "यार, भाभी ने ऐसा करके ठीक नहीं किया... यह तो सरासर गलत है... खैर, तू यह बता, झगड़ा खत्म कैसे हुआ...?"

संता ने अब सीना फुलाकर कहा, "आखिरकार वह घुटने के बल चलते हुए मेरे पास आई..."

बंता की आंखें हैरानी से फैल गईं, "अरे वाह... यह तो चमत्कार हो गया... खैर, तू यह बता, भाभी ने घुटने के बल तेरे पास आकर कहा क्या...?"

संता ने तपाक से जवाब दिया, "वह बोली, अब पलंग के नीचे से निकल आओ, मैं वादा करती हूं, और नहीं मारूंगी..."

Thursday, June 03, 2010

ट्रेन, संता और बीवी से झगड़ा...

ट्रेन में सफर के दौरान संता सिंह का अपनी बीवी से झगड़ा हो गया...

काफी देर तक बहस होती रही, फिर संता बोला, "तुझसे शादी करके पछ्ता रहा हूं, और मन करता है, तुझे कुत्ते के आगे डाल दूं..."

पड़ोस में बैठा बंता तुरंत बोला, "भौं... भौं..."

Thursday, November 19, 2009

नई-नई शादी...

शादी के कुछ ही दिन बाद बेटी ने अपनी मां को फोन किया, "मां, मेरा उनसे झगड़ा हो गया है..."

मां ने समझाते हुए कहा, "बेटी, नई-नई शादी हुई है... एडजस्टमेंट में दोनों को ही कुछ समय तो लगेगा, इसलिए कभी-कभी झगड़े भी हो जाते हैं... तू फिक्र न कर, धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा..."

बेटी ने कहा, "तुम्हारी बात बिल्कुल ठीक है मां, लेकिन इस वक्त सिर्फ यह बताओ, कि इस लाश का क्या करूं..."
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...