Thursday, December 17, 2009

सार्थक और कॉलगर्ल...

सार्थक ने एक दिन अपने पिता से पूछा, "पापा, कॉलगर्ल किसे कहते हैं...?"

पिता हड़बड़ा गए, लेकिन यह सोचकर कि बेटे के सवालों का जवाब नहीं देने की स्थिति में वह इधर-उधर से ऊटपटांग जवाब हासिल करेगा, बोले, "बेटे, कॉलगर्ल टेलोफ़ोन एक्सचेंज में काम करने वाली लड़की को कहते हैं, क्योंकि वह आपकी कॉल मिलाकर देती है... लेकिन मुझे यह बताओ, कि तुम्हें यह अनोखा प्रश्न कैसे सूझा...?"

सार्थक मुस्कुराया, और बोला, "पहले आप मुझे यह बताइए कि आपको यह अनोखा उत्तर कैसे सूझा...?"

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...