चौथी कक्षा में मैडम ने सभी बच्चों से कहा, "आप सभी जानते हैं, बेवकूफ क्या होता है... अब आपमें से जो भी खुद को बेवकूफ समझता है, अपनी सीट पर खड़ा हो जाए..."
कुछ देर तक शांति रही, फिर शरारती सार्थक खड़ा हो गया...
मैडम ने हैरानी से सार्थक की ओर देखकर पूछा, "क्या तुम खुद को बेवकूफ समझते हो, सार्थक...?"
सार्थक ने तपाक से जवाब दिया, "बिल्कुल नहीं, मैडम... लेकिन आप अकेली खड़ी अच्छी नहीं लग रही थीं..."
चुटकुला ऐसी संज्ञा है, जिससे कोई भी अपरिचित नहीं... हंसने-हंसाने के लिए दुनिया के हर कोने में इसका प्रयोग होता है... खुश रहना चाहता हूं, खुश रहना जानता हूं, सो, चुटकुले लिखने-पढ़ने और सुनने-सुनाने का शौकीन हूं... कुछ चुनिंदा चुटकुले, या हंसगुल्ले, आप लोगों के सामने हैं... सर्वलोकप्रिय श्रेणियों 'संता-बंता', 'नॉनवेज चुटकुले', 'पति-पत्नी' के अलावा कुछ बेहतरीन हास्य कविताएं और मेरी अपनी श्रेणी 'शरारती सार्थक' भी पढ़िए, और खुद को गुदगुदाइए...
Tuesday, January 05, 2010
बेवकूफ क्या होता है...?
कीवर्ड अथवा लेबल
Jokes,
Saarthak Rastogi,
Vivek Rastogi,
अध्यापक,
चुटकुले,
बेवकूफ,
विवेक रस्तोगी,
शरारती सार्थक,
सार्थक रस्तोगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment