कक्षा में मैडम ने डांटते हुए नन्ही निष्ठा से पूछा, "कल मैंने कुत्ते पर निबंध लिखने के लिए दिया था... जो निबंध तुमने लिखा है, वह बिल्कुल तुम्हारे भाई सार्थक के निबंध जैसा है, क्या तुमने अपने भैया की कॉपी से नकल की है...?"
निष्ठा ने तपाक से जवाब दिया, "नहीं मैडम, दरअसल हमारे घर में एक ही कुत्ता है..."
No comments:
Post a Comment