संता सिंह ने अपने दोस्त बंता सिंह से सलाह मांगी, "शादी करने के बाद प्यार करना बेहतर है, या प्यार करने के बाद शादी करना...?"
बंता ने तपाक से जवाब दिया, "यार, शादी के बाद प्यार करना ही बेहतर होता है, बशर्ते उसकी ख़बर बीवी को न लगे..."
चुटकुला ऐसी संज्ञा है, जिससे कोई भी अपरिचित नहीं... हंसने-हंसाने के लिए दुनिया के हर कोने में इसका प्रयोग होता है... खुश रहना चाहता हूं, खुश रहना जानता हूं, सो, चुटकुले लिखने-पढ़ने और सुनने-सुनाने का शौकीन हूं... कुछ चुनिंदा चुटकुले, या हंसगुल्ले, आप लोगों के सामने हैं... सर्वलोकप्रिय श्रेणियों 'संता-बंता', 'नॉनवेज चुटकुले', 'पति-पत्नी' के अलावा कुछ बेहतरीन हास्य कविताएं और मेरी अपनी श्रेणी 'शरारती सार्थक' भी पढ़िए, और खुद को गुदगुदाइए...
badhiya hai
ReplyDeleteशुक्रिया, राजेन्द्र भाई...
ReplyDelete