Wednesday, August 11, 2010

लड़के आजकल के...

कॉलेज में पढ़ने वाले एक लड़के ने अपनी ही क्लास की एक बेहद खूबसरत लड़की से कहा, "मेरी बन जाओ, मैं तुम्हारे लिए सब छोड़ दूंगा..."

लड़की ने भी पलटकर सवाल किया, "मां-बाप को...?"

लड़का तपाक से बोला, "बिल्कुल, बिना सोच-विचार किए..."

लड़की ने दूसरा सवाल दागा, "घर-बार, भाई-बहन...?"

लड़का फिर बोला, "यह भी कोई पूछने की बात है... बिल्कुल छोड़ दूंगा..."

लड़की ने फिर भी पूछा, "यार-दोस्त...?"

लड़के ने तुरंत कहा, "हां, हां... बिल्कुल..."

अब लड़की ने पूछा, "शराब-सिगरेट...?"

लड़का बोला, "दीदी, आप घर जाइए, आपके पापा परेशान हो रहे होंगे..."

यह चुटकुला मेरे मित्र अन्तर सोहिल के ब्लॉग पर था, अच्छा लगा, सो, थोड़ा-सा संपादित कर आपके लिए छाप दिया है...

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...