एक दिन शरारती सार्थक ने अख़बार पढ़ते अपने पिता से पूछा, "पापा, पापा, लंबी ज़िन्दगी पाने के लिए आदमी के पास सबसे अच्छा उपाय क्या होता है...?"
पिता ने जवाब दिया, "बेटे, आदमी को शादी कर लेनी चाहिए..."
सार्थक ने हैरानी जताते हुए फिर सवाल किया, "शादी कर लेने से आदमी की ज़िन्दगी लंबी हो जाती है क्या...?"
पिता ने ठंडी सांस लेकर जवाब दिया, "नहीं बेटे, लेकिन शादी करने से लंबी ज़िन्दगी की ख़्वाहिश खत्म हो जाती है..."
No comments:
Post a Comment