Showing posts with label गणित. Show all posts
Showing posts with label गणित. Show all posts

Wednesday, October 05, 2011

शरारती सार्थक, और रुपये-पैसे का समीकरण...

शरारती सार्थक की हाज़िरजवाबी, और इस आदत के तहत दिए गए ऊटपटांग जवाबों के चलते सभी अध्यापक परेशान थे, लेकिन लाख समझाने पर भी वह बाज़ नहीं आता था, सो, एक दिन गणित के अध्यापक ने एक असंभव सवाल पूछकर सार्थक का सिर नीचा करने की योजना बनाई...

अगले दिन कक्षा में आते ही अध्यापक ने सार्थक को एक सवाल हल करने के लिए दिया, "सिद्ध करो कि एक रुपया और एक पैसा समान होते हैं..."

सार्थक ने विचलित हुए बिना चॉक उठाया, और जाकर ब्लैकबोर्ड पर लिखना शुरू कर दिया...

=> एक रुपया = 100 पैसे
=> एक रुपया = 10 पैसे x 10 पैसे
=> एक रुपया = 0.1 रुपया x 0.1 रुपया
=> एक रुपया = 0.01 रुपया
=> एक रुपया = एक पैसा

अध्यापक बेचारा सिर धुनकर रह गया...

Tuesday, September 13, 2011

शरारती सार्थक, गणित की मैडम, और उदाहरण...

गणित की मैडम ने लेक्चर के बाद बच्चों से कहा, "मैं उम्मीद करती हूं कि आप सभी लोग समझ गए होंगे... अगर A=B, और B=C हो, तो A=C होता है..."

सभी बच्चों ने कहा, "जी मैडम, समझ गए..."

अब मैडम ने शरारती सार्थक को इशारा किया, और बोलीं, "कोई उदाहरण दो, सार्थक, ताकि हमें पता चले कि तुम सचमुच समझ गए हो..."

सार्थक ने तपाक से जवाब दिया, "मैडम, मैं आपसे प्यार करता हूं, और आप अपनी बेटी से प्यार करती हैं... इसका मतलब हुआ, मैं आपकी बेटी से प्यार करता हूं..."

Wednesday, August 24, 2011

शरारती सार्थक, और आठ का आधा...

मैडम ने कक्षा में शरारती सार्थक से सवाल किया, "बेटे, आप बताओ, आठ का आधा कितना होता है..."

सार्थक ने तपाक से जवाब दिया, "मैडम, अगर हॉरीजॉन्टली आधा करेंगे तो ज़ीरो, और वर्टिकली आधा करेंगे तो तीन..."

Wednesday, August 03, 2011

शरारती सार्थक, और गणित का अध्यापक...

शरारती सार्थक ने अपने गणित के अध्यापक के घर पर फोन किया, लेकिन फोन उनकी पत्नी ने उठाया, तो सार्थक ने कहा, "मैडम नमस्ते, मैं सार्थक बोल रहा हूं, क्या रमेश सर से बात कराएंगी, प्लीज़...?"

उधर से बेहद उदास स्वर में जवाब आया, "उनका तो कल शाम एक दुर्घटना में देहांत हो गया है..."

सार्थक ने कहा, "ओह, माफ कीजिएगा...", और फोन रख दिया...

अगले दिन सार्थक ने फिर रमेश सर के घर पर फोन किया और पूछा, "रमेश सर हैं क्या...?"

उधर से आवाज़ आई, "आपको कल भी बताया था, उनका दो दिन पहले एक दुर्घटना में देहांत हो गया है..."

सार्थक ने फिर कहा, "ओह, माफ कीजिएगा...", और फोन रख दिया...

तीसरे दिन भी सार्थक ने रमेश जी के घर पर फोन कर सवाल किया, "रमेश सर हैं क्या...?"

इस बार उधर से गुर्राती हुई आवाज़ आई, "आपको रोज़ बता रही हूं कि उनका एक दुर्घटना में देहांत हो गया है, फिर आप बार-बार फोन क्यों करते हो...?"

सार्थक ने तपाक से जवाब दिया, "सुनकर बहुत अच्छा लगता है..."

Friday, June 10, 2011

शरारती सार्थक, और गणित की कक्षा में मैडम...

शरारती सार्थक से गणित की कक्षा में मैडम ने सवाल किया, "अगर चार और तीन जोड़ने पर सात आता है, और पांच और चार जोड़ने पर नौ आता है, तो 13 और 17 जोड़ने पर क्या आएगा...?"

सार्थक ने तपाक से जवाब दिया, "मैडम, यह तो अन्याय है... आसान सवालों के जवाब तो खुद दे दिए, मुश्किल सवाल मुझसे पूछ रही हो..."

Tuesday, September 28, 2010

शरारती सार्थक, गणित, और टीचर जी...

गणित के शिक्षक ने शरारती सार्थक का पेपर चेक करने के बाद लगभग डांटते हुए कहा, "जानते हो, जब मैं तुम्हारी उम्र का था, गणित में मेरे 100 में से 100 नंबर आया करते थे..."

सार्थक ने तपाक से जवाब दिया, "हमारा भाग्य आप जैसा अच्छा नहीं है, सर... आपको कोई अच्छा टीचर पढ़ाता होगा..."

Wednesday, December 09, 2009

गणित नहीं जानते...

गणित की कक्षा में अध्यापक ने सार्थक से सवाल किया, "बेटा, यह बताओ, यदि तुम्हारे पापा बैंक से पांच लाख रुपये का ऋण लेते हैं, और ब्याज की दर 10 प्रतिशत वार्षिक है, तो एक वर्ष बाद वह कुल कितनी रकम बैंक को लौटाएंगे...?"

सार्थक तपाक से बोला, "कुछ भी नहीं..."

अध्यापक नाराज़ होते हुए गुर्राया, "इतने दिन से ब्याज का हिसाब लगाना सिखा रहा हूं, लेकिन तुम इतना भी गणित नहीं जानते..."

सार्थक ने तुरंत जवाब दिया, "मैं तो गणित जानता हूं, लेकिन आप मेरे पापा को नहीं जानते..."
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...