संता सिंह शुक्रवार को अपनी नई-नवेली गर्लफ्रेंड को लेकर एक ज्वेलर के शोरूम में गया और कहा, "भाई, मेरी स्वीटहार्ट के लिए एक सुन्दर-सी अंगूठी दिखाओ..."
सेल्समैन ने एक अंगूठी निकाली और कहा, "देखिए सर, कितनी सुन्दर है... और कीमत भी सिर्फ 5000 रुपये..."
संता तपाक से बोला, "क्या... यार कूड़ा मत दिखाओ... कुछ ढंग का लेकर आओ..."
सेल्समैन खुश हो गया...
उसने इस बार दराज़ खोलकर एक और अंगूठी निकाली और बोला, "देखिए सर, एकदम आपके क्लास की... इसकी कीमत है 50000 रुपये..."
संता ने गर्लफ्रेंड की ओर देखा, जो पहले से ही हामी में गरदन हिला रही थी...
संता ने सेल्समैन से कहा, "फिर ठीक है, यही वाली चाहिए... यह लीजिए 50000 का चेक..."
सेल्समैन ने डरते-डरते कहा, "लेकिन सर, हम चेक से पेमेंट सिर्फ जाने-पहचाने ग्राहकों से ही लेते हैं, जिनके एकाउंट में रकम होने का हमें भरोसा होता है..."
संता ने बिल्कुल शांत स्वर में कहा, "कोई बात नहीं, दोस्त, सोमवार को मेरे बैंक में एक बार एकाउंट का बैलेंस चेक करवा लेना... अंगूठी भी हम सोमवार को ही ले जाएंगे..."
अब सोमवार को सेल्समैन ने बैंक में बात करने के बाद संता को फोन किया, "सर, आपके एकाउंट में तो बैलेंस ही नहीं है..."
संता ने तपाक से कहा, "वह तो मुझे भी मालूम है, लेकिन मेरा वीकेन्ड मस्त गुज़रा..."
चुटकुला ऐसी संज्ञा है, जिससे कोई भी अपरिचित नहीं... हंसने-हंसाने के लिए दुनिया के हर कोने में इसका प्रयोग होता है... खुश रहना चाहता हूं, खुश रहना जानता हूं, सो, चुटकुले लिखने-पढ़ने और सुनने-सुनाने का शौकीन हूं... कुछ चुनिंदा चुटकुले, या हंसगुल्ले, आप लोगों के सामने हैं... सर्वलोकप्रिय श्रेणियों 'संता-बंता', 'नॉनवेज चुटकुले', 'पति-पत्नी' के अलावा कुछ बेहतरीन हास्य कविताएं और मेरी अपनी श्रेणी 'शरारती सार्थक' भी पढ़िए, और खुद को गुदगुदाइए...
Friday, December 11, 2009
संता की गर्लफ्रेंड और हीरे की अंगूठी...
कीवर्ड अथवा लेबल
Jokes,
Vivek Rastogi,
चुटकुले,
नॉनवेज,
प्रेमी-प्रेमिका,
विवेक रस्तोगी,
संता-बंता,
सेक्सी चुटकुले,
हीरे की अंगूठी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment