संता सिंह अपने दोस्त बंता सिंह के साथ कार में किसी हिल स्टेशन पर छुट्टियां मनाने के लिए जा रहा था...
अचानक भयंकर आंधी-तूफान की वजह से उन्हें सफर बीच में ही रोकना पड़ा, और वे नज़दीक ही दिख रहे एक फार्महाउस पर रात भर ठहरने की नीयत से पहुंच गए...
दरवाज़ा एक बेहद खूबसूरत महिला ने खोला, और उनकी परेशानी सुनकर सहानुभूति जताते हुए बोली, "मुझे आपके ठहरने में कोई आपत्ति नहीं, लेकिन घर में ठहराने पर पड़ोसी मुझ अकेली महिला को बदनाम कर देंगे..."
संता-बंता ने तपाक से कहा, "हम भी आपकी परेशानी समझ गए हैं, और हम दोनों खलिहान में सो जाएंगे..."
लगभग एक साल बाद महिला के वकील का खत संता को मिला, और खत पढ़ते ही वह बंता के घर पहुंच गया...
संता ने आराम से बैठने के बाद दोस्त से पूछा, "तुझे वह खूबसूरत औरत याद है, जिसके फार्महाउस पर हम पिछले साल रुके थे...?"
बंता ने तपाक से कहा, "हां, बिल्कुल याद है..."
संता ने अगला सवाल किया, "सच-सच बताना, क्या तू रात को उठकर उसके घर के अंदर गया था, और तू फिर रात भर उसके साथ सोया...?"
बंता ने नज़रें झुकाकर शर्मिन्दगी से कहा, "हां दोस्त, यह सच है..."
संता ने फिर पूछा, "...और यह भी सच है, कि किसी भी झंझट से बचने के लिए तूने उस औरत के पूछने पर खुद के नाम की जगह मेरा नाम बताया था...?"
बंता ने फिर शर्मिन्दा होकर कहा, "हां, यह भी सच है..."
संता ने इस बार मुस्कुराते हुए कहा, "फिर मैं तेरा शुक्रिया अदा करने आया हूं, क्योंकि वह औरत मर गई है, और अपना सब कुछ मेरे नाम कर गई है..."
चुटकुला ऐसी संज्ञा है, जिससे कोई भी अपरिचित नहीं... हंसने-हंसाने के लिए दुनिया के हर कोने में इसका प्रयोग होता है... खुश रहना चाहता हूं, खुश रहना जानता हूं, सो, चुटकुले लिखने-पढ़ने और सुनने-सुनाने का शौकीन हूं... कुछ चुनिंदा चुटकुले, या हंसगुल्ले, आप लोगों के सामने हैं... सर्वलोकप्रिय श्रेणियों 'संता-बंता', 'नॉनवेज चुटकुले', 'पति-पत्नी' के अलावा कुछ बेहतरीन हास्य कविताएं और मेरी अपनी श्रेणी 'शरारती सार्थक' भी पढ़िए, और खुद को गुदगुदाइए...
Wednesday, December 30, 2009
रात फार्महाउस की...
कीवर्ड अथवा लेबल
Jokes,
Vivek Rastogi,
चुटकुले,
नॉनवेज,
फार्महाउस,
वसीयत,
विवेक रस्तोगी,
संता-बंता,
सेक्सी चुटकुले
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मज़ेदार और क्या कहूं
ReplyDeleteब्लॉग जगत में आपका स्वागत है अपने विचारों की अभिव्यक्ति के साथ साथ अन्य सभी के भी विचार जाने..!!!लिखते रहिये और पढ़ते रहिये....
ReplyDeleteइस नए ब्लॉग के साथ नए वर्ष में हिन्दी ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है .. अच्छा लिखते हैं आप .. आपके और आपके परिवार वालों के लिए नववर्ष मंगलमय हो !!
ReplyDeleteकृष्ण कुमार जी तथा रजनीश परिहार जी... प्रशंसा और स्वागत के शब्दों के लिए हार्दिक धन्यवाद...
ReplyDeleteसंगीता जी... स्वागत के शब्दों तथा शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद... आपके लिए यह वर्ष सभी खुशियां और कामयाबियां लेकर आए, ऐसी कामना है...
ReplyDeleteहिंदी ब्लाग लेखन के लिये स्वागत और बधाई । अन्य ब्लागों को भी पढ़ें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देने का कष्ट करें
ReplyDeleteनववर्ष की शुभकामनाओं के साथ द्वीपांतर परिवार आपका ब्लाग जगत में स्वागत करता है।
ReplyDeletepls visit......
www.dweepanter.blogspot.com
प्रशंसा तथा स्वागत के शब्दों और शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद, अजय जी, द्वीपांतर जी...
ReplyDeletevivak u r perfakt ritter u handshak the sky in this year
ReplyDeleteThanks a lot, Isha...
ReplyDelete