Wednesday, December 30, 2009

रात फार्महाउस की...

संता सिंह अपने दोस्त बंता सिंह के साथ कार में किसी हिल स्टेशन पर छुट्टियां मनाने के लिए जा रहा था...

अचानक भयंकर आंधी-तूफान की वजह से उन्हें सफर बीच में ही रोकना पड़ा, और वे नज़दीक ही दिख रहे एक फार्महाउस पर रात भर ठहरने की नीयत से पहुंच गए...

दरवाज़ा एक बेहद खूबसूरत महिला ने खोला, और उनकी परेशानी सुनकर सहानुभूति जताते हुए बोली, "मुझे आपके ठहरने में कोई आपत्ति नहीं, लेकिन घर में ठहराने पर पड़ोसी मुझ अकेली महिला को बदनाम कर देंगे..."

संता-बंता ने तपाक से कहा, "हम भी आपकी परेशानी समझ गए हैं, और हम दोनों खलिहान में सो जाएंगे..."

लगभग एक साल बाद महिला के वकील का खत संता को मिला, और खत पढ़ते ही वह बंता के घर पहुंच गया...

संता ने आराम से बैठने के बाद दोस्त से पूछा, "तुझे वह खूबसूरत औरत याद है, जिसके फार्महाउस पर हम पिछले साल रुके थे...?"

बंता ने तपाक से कहा, "हां, बिल्कुल याद है..."

संता ने अगला सवाल किया, "सच-सच बताना, क्या तू रात को उठकर उसके घर के अंदर गया था, और तू फिर रात भर उसके साथ सोया...?"

बंता ने नज़रें झुकाकर शर्मिन्दगी से कहा, "हां दोस्त, यह सच है..."

संता ने फिर पूछा, "...और यह भी सच है, कि किसी भी झंझट से बचने के लिए तूने उस औरत के पूछने पर खुद के नाम की जगह मेरा नाम बताया था...?"

बंता ने फिर शर्मिन्दा होकर कहा, "हां, यह भी सच है..."

संता ने इस बार मुस्कुराते हुए कहा, "फिर मैं तेरा शुक्रिया अदा करने आया हूं, क्योंकि वह औरत मर गई है, और अपना सब कुछ मेरे नाम कर गई है..."

10 comments:

  1. मज़ेदार और क्या कहूं

    ReplyDelete
  2. ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है अपने विचारों की अभिव्यक्ति के साथ साथ अन्य सभी के भी विचार जाने..!!!लिखते रहिये और पढ़ते रहिये....

    ReplyDelete
  3. इस नए ब्‍लॉग के साथ नए वर्ष में हिन्‍दी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है .. अच्‍छा लिखते हैं आप .. आपके और आपके परिवार वालों के लिए नववर्ष मंगलमय हो !!

    ReplyDelete
  4. कृष्ण कुमार जी तथा रजनीश परिहार जी... प्रशंसा और स्वागत के शब्दों के लिए हार्दिक धन्यवाद...

    ReplyDelete
  5. संगीता जी... स्वागत के शब्दों तथा शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद... आपके लिए यह वर्ष सभी खुशियां और कामयाबियां लेकर आए, ऐसी कामना है...

    ReplyDelete
  6. हिंदी ब्लाग लेखन के लिये स्वागत और बधाई । अन्य ब्लागों को भी पढ़ें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देने का कष्ट करें

    ReplyDelete
  7. नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ द्वीपांतर परिवार आपका ब्लाग जगत में स्वागत करता है।
    pls visit......
    www.dweepanter.blogspot.com

    ReplyDelete
  8. प्रशंसा तथा स्वागत के शब्दों और शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद, अजय जी, द्वीपांतर जी...

    ReplyDelete
  9. vivak u r perfakt ritter u handshak the sky in this year

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...