Thursday, December 31, 2009

जुड़वां बहनें, और दिनेश का तलाक...

दिनेश की शादी एक जैसी दिखने वाली दो जुड़वां बहनों में से एक से हुई...

एक साल भी नहीं बीता, और वह तलाक लेने के लिए अदालत पहुंच गया...

जज ने दिनेश की प्रार्थना सुनने के बाद कहा, "आप अदालत को यह बताइए कि आप तलाक चाहते क्यों हैं..."

दिनेश ने जवाब दिया, "योर ऑनर, सुनिए... अविवाहित होने की वजह से लगभग हर हफ्ते मेरी साली हमारे घर रहने के लिए आती है, और चूंकि वह बिल्कुल मेरी पत्नी जैसी दिखती है, इसलिए अक्सर रात को मेरे बेडरूम में वह आ जाती है, और फिर सब कुछ हो जाने के बाद सुबह उठकर ही मुझे असलियत बताती है..."

जज ने कुछ आश्चर्य जताते हुए कहा, "ऐसा कैसे मुमकिन है... कहीं न कहीं कोई न कोई अंतर तो ज़रूर होगा, दोनों बहनों में..."

दिनेश ने तपाक से जवाब दिया, "सचमुच अंतर है, योर ऑनर, इसीलिए मैं तलाक चाहता हूं..."

4 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...