कक्षा में मैडम ने बच्चों को अमेरिका के पहले राष्ट्रपति के जीवन की एक कहानी सुनाने के बाद कहा, "जॉर्ज वाशिंगटन ने अपने पिता का पसंदीदा चेरी का पेड़ काट डाला, और यह अपराध कबूल कर लिया... क्या अब तुम लोग बता सकते हो, उनके पिता ने उन्हें सज़ा क्यों नहीं दी...?"
सार्थक ने तपाक से जवाब दिया, "मैडम, क्योंकि कुल्हाड़ी तब भी जॉर्ज वाशिंगटन के हाथ में थी..."
No comments:
Post a Comment