संता सिंह ने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर पत्नी से उदास स्वर में कहा, "भाग्यवान, आज से 25 साल पहले मेरे पास एक कमरे का छोटा-सा मकान था, एक बेहद पुराना खटारा-सा स्कूटर था, और घर में सिर्फ एक टूटी-फूटी चारपाई थी, लेकिन मुझे 25 साल की कड़क जवान खूबसूरत लड़की के साथ सोना नसीब होता था... और आज मेरे पास यह बड़ा बंगला है, शानदार मर्सिडीज़ कार है, उससे भी शानदार शीशम की लकड़ी का बना खूबसूरत पलंग है, लेकिन आज मुझे 50 साल की बुढ़िया के साथ सोना नसीब होता है... क्या यह किस्मत की नाइंसाफी नहीं है..."
पत्नी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मेरे सरताज, मेरी तरफ से खुली छूट है, तुम इस 50 साल की उम्र में फिर जाकर 25 साल की कड़क जवान खूबसूरत लड़की ढूंढ लो, मैं नहीं रोकूंगी, लेकिन वह लड़की खुद इस बात की गारंटी बन जाएगी, कि कुछ ही वक्त के बाद तुम फिर एक कमरे के छोटे-से मकान में रहोगे, एक बेहद पुराना खटारा-सा स्कूटर चलाओगे, और घर में सिर्फ एक टूटी-फूटी चारपाई पर सोओगे..."
सही कहा।
ReplyDelete