जिस दिन सार्थक के पिता ने फेसबुक पर एकाउंट बनाया, सार्थक ने स्टेटस अपडेट किया, "Dad on FB... WTF..."
पिता ने पलटकर सवाल किया, "What's WTF, sonny...?"
सार्थक ने फिर लिखा, "Dad on FB... Welcome To Facebook..."
चुटकुला ऐसी संज्ञा है, जिससे कोई भी अपरिचित नहीं... हंसने-हंसाने के लिए दुनिया के हर कोने में इसका प्रयोग होता है... खुश रहना चाहता हूं, खुश रहना जानता हूं, सो, चुटकुले लिखने-पढ़ने और सुनने-सुनाने का शौकीन हूं... कुछ चुनिंदा चुटकुले, या हंसगुल्ले, आप लोगों के सामने हैं... सर्वलोकप्रिय श्रेणियों 'संता-बंता', 'नॉनवेज चुटकुले', 'पति-पत्नी' के अलावा कुछ बेहतरीन हास्य कविताएं और मेरी अपनी श्रेणी 'शरारती सार्थक' भी पढ़िए, और खुद को गुदगुदाइए...
No comments:
Post a Comment