Showing posts with label नसबंदी. Show all posts
Showing posts with label नसबंदी. Show all posts

Thursday, May 26, 2011

संता सिंह की नसबंदी...

संता सिंह की पत्नी घबराए हुए स्वर में डॉक्टर से बोलीं, "डॉक्टर साहब, मेरे पति की तुरंत नसबंदी कर दीजिए, प्लीज़..."
डॉक्टर ने कहा, "आप घबरा क्यों रही हैं... कर देंगे..."
संता की पत्नी का जवाब आया, "घबराऊं नहीं तो क्या करूं, मेरा पांचवां महीना चल रहा है, मेरी बहन का चौथा, कामवाली का तीसरा, भैंस का दूसरा, और आज सुबह हमारी कुतिया ने भी उल्टी की है..."

Thursday, January 07, 2010

ज़्यादा ध्यान रखना पड़ता है...

कई दिन बाद एक मॉल में मिलने पर कामिनी और उसकी सहेली शालिनी रेस्तरां में जाकर बैठ गईं और बातें करने लगीं...

बातचीत के दौरान कामिनी ने कहा, "यार, मुझे बड़ा ध्यान रखना पड़ता है, कहीं मैं गर्भवती न हो जाऊं..."

शालिनी ने तुरंत टोकते हुए कहा, "लेकिन पिछली मुलाकात में तूने बताया था कि तेरे पति ने नसबंदी करवा ली है..."

कामिनी ने बेहद गंभीर स्वर में कहा, "इसीलिए तो ज़्यादा ध्यान रखना पड़ता है..."
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...