Thursday, January 07, 2010

ज़्यादा ध्यान रखना पड़ता है...

कई दिन बाद एक मॉल में मिलने पर कामिनी और उसकी सहेली शालिनी रेस्तरां में जाकर बैठ गईं और बातें करने लगीं...

बातचीत के दौरान कामिनी ने कहा, "यार, मुझे बड़ा ध्यान रखना पड़ता है, कहीं मैं गर्भवती न हो जाऊं..."

शालिनी ने तुरंत टोकते हुए कहा, "लेकिन पिछली मुलाकात में तूने बताया था कि तेरे पति ने नसबंदी करवा ली है..."

कामिनी ने बेहद गंभीर स्वर में कहा, "इसीलिए तो ज़्यादा ध्यान रखना पड़ता है..."

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...