Showing posts with label प्रार्थना. Show all posts
Showing posts with label प्रार्थना. Show all posts

Tuesday, May 24, 2011

कैमिस्ट, गर्लफ्रेन्ड के घर पर डिनर, और प्रार्थना...

एक जवान लड़का बहुत जोश में दवाइयों की दुकान पर पहुंचकर कैमिस्ट से बोला, "तीन कॉन्डोम वाला एक पैकेट दीजिए, अंकल... आज मैं अपनी गर्लफ्रेन्ड के घर पर डिनर के लिए जा रहा हूं... शायद मौका मिल जाए..."

कैमिस्ट ने उसकी ओर मुस्कुराकर देखा, और एक पैकेट कॉन्डोम पकड़ा दिए...

लड़के को अचानक कुछ याद आया, और बोला, "एक काम कीजिए, आप दो पैकेट कॉन्डोम और दे दीजिए... दरअसल, मेरी गर्लफ्रेन्ड की बहन भी पटाखा है और मां भी अभी तक बहुत सेक्सी है... शायद किस्मत खुल जाए..."

कैमिस्ट ने चुपचाप उसे दो पैकेट कॉन्डोम और पकड़ा दिए, लड़के ने दाम चुकाए और चल दिया...

रात को गर्लफ्रेन्ड के घर में डिनर टेबल पर लड़की के पिता के पहुंचते ही वह लड़का और गर्लफ्रेन्ड का सारा परिवार सिर झुकाकर प्रार्थना करने लगा...

10-15 मिनट से भी ज़्यादा बीच गए, लड़के ने सिर नहीं उठाया, तो गर्लफ्रेन्ड ने कान में फुसफुसाकर कहा, "मुझे नहीं पता था कि तुम इतने धार्मिक हो..."

लड़के ने सिर झुकाए-झुकाए ही जवाब दिया, "मुझे भी पता नहीं था कि तेरा बाप कैमिस्ट है..."

Friday, March 12, 2010

शरारती सार्थक और भोजन से पहले प्रार्थना...

कक्षा में मैडम ने भोजनावकाश के वक्त बच्चों को शोर न मचाने की हिदायत दी, लेकिन सार्थक नहीं मान रहा था...

मैडम ने उसे कुछ देर समझाया, और फिर पूछा, "अच्छा सार्थक बेटा, यह बताओ कि क्या तुम घर पर खाना खाने से पहले भगवान से प्रार्थना करते हो...?"

सार्थक ने तपाक से जवाब दिया, "नहीं मैडम, मेरी मम्मी अच्छा खाना बनाती है..."

Thursday, November 19, 2009

इसी की सुन, प्रभु...

पत्नी से झगड़े के दौरान आसमान की ओर सिर उठाकर पति ने कहा - प्रभु, ऐसी जिंदगी से तो मौत भली, तू मुझे उठा ले...

पत्नी भी कहां पीछे रहने वाली थी, तुरंत बोली - भगवान, मैं ज़्यादा दुखी हो गई हूं, इनसे पहले तू मुझे उठा ले...

पति तपाक से बोला - प्रभु, तू इसी की सुन, मैं अपनी अर्जी वापस लेता हूं...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...