पार्टनरशिप में वकालत की फर्म चला रहे दो मित्रों ने एक जवान खूबसूरत लड़की को सेक्रेटरी रखा...
शादीशुदा होने के बावजूद कुछ ही दिनों में दोनों उस पर पूरी तरह फिदा हो गए, और उसे बिस्तर तक ले जाने की कोशिशों में जुट गए...
आखिरकार, एक दिन एक दोस्त कामयाब हो गया, और सेक्रेटरी को रात को होटल में ले गया...
अगले दिन दोस्त ने पूछा, "कैसी रही...?"
सेक्रेटरी के साथ रात बिताकर लौटा वकील बोला, "हुंह... इससे बेहतर तो मेरी बीवी है..."
बहरहाल, कुछ ही दिन बाद दूसरे वकील की कोशिशें भी सफल हो गईं, और वह भी सेक्रेटरी के साथ होटल के कमरे तक पहुंच गया...
अगले दिन पहले वकील ने उससे पूछा, "कैसी लगी...?"
दूसरे वकील ने जवाब दिया, "तू बिल्कुल सही कह रहा था, यार... तेरी बीवी ही बेहतर है..."
चुटकुला ऐसी संज्ञा है, जिससे कोई भी अपरिचित नहीं... हंसने-हंसाने के लिए दुनिया के हर कोने में इसका प्रयोग होता है... खुश रहना चाहता हूं, खुश रहना जानता हूं, सो, चुटकुले लिखने-पढ़ने और सुनने-सुनाने का शौकीन हूं... कुछ चुनिंदा चुटकुले, या हंसगुल्ले, आप लोगों के सामने हैं... सर्वलोकप्रिय श्रेणियों 'संता-बंता', 'नॉनवेज चुटकुले', 'पति-पत्नी' के अलावा कुछ बेहतरीन हास्य कविताएं और मेरी अपनी श्रेणी 'शरारती सार्थक' भी पढ़िए, और खुद को गुदगुदाइए...
Thursday, January 07, 2010
कैसी रही सेक्रेटरी के साथ...?
कीवर्ड अथवा लेबल
Jokes,
Vivek Rastogi,
चुटकुले,
नॉनवेज,
वकील,
विवेक रस्तोगी,
सेक्रेटरी,
सेक्सी चुटकुले
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment