Thursday, February 18, 2010

सार्थक के सवाल...

शरारती सार्थक के लगातार ऊटपटांग सवाल करते रहने से परेशान होकर उसके पिता ने उससे कहा, "अगर मैंने भी अपने पिता से इसी तरह इतने सवाल पूछे होते, जितने तू मुझसे पूछता है, तो पता है, क्या होता...?"

सार्थक ने हमेशा की तरह तपाक से जवाब दिया, "हां, आपको मेरे कुछ सवालों के जवाब तो आ जाते...?"

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...